पीयूष चिलवाल | Navpravah.com
असम के हैलाकंडी जिले के छोटे से शहर कत्लीचेर्रा के मॉडल हाई स्कूल के शिक्षक फैज़ुद्दीन लशकर ने स्कूल की एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक फोटाशूट किया है।
फैज़ुद्दीन ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड किया था जिसके बाद ये तस्वीरें वाइरल हुई और क्षेत्रीय लोगों की नज़रों तक पहुंच गयी। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों की प्रतिक्रिया के रूप में लोगों का गुस्सा देखा जा सकता है।
फैज़ुद्दीन एक सीरियल अपराधी है जिसने पूर्व में भी इस तरह के अपराधों को अंजाम दिया है। हाल ही में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने पर भीड़ ने उसकी जम कर धुनाई की और अंगुलियां काट दी।
पुराना पापी है फैज़ुद्दीन:
फैज़ुद्दीन पर इस तरह के आरोप पहले भी लगे हैं। तस्वीरों के वाइरल होने के बाद छात्रा के पिता ने एफआइआर दायर की लेकिन पुलिस ने आरोपी से महज पूछताछ कर छोड़ दिया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस स्टेशन को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
इस तरह की घटनाएं स्कूलों के औचित्य पर प्रश्न चिह्न खड़े करती है। क्या विद्यालयों की यह जिम्मेदारी नहीं बनती की वे स्कूल में टीचरों को रखने से पहले उनके बारे में भली भांति जांच पड़ताल कर लेे?