डोनाल्ड ट्रम्प का भव्य स्वागत के लिए सज रहा अहमदाबाद, सड़कों के दोनों ओर लगाए जा रहे…

अहमदाबाद. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भव्य स्वागत करने के लिए अहमदाबाद सज रहा है। सड़कों के नवीनीकरण और रंग रोगन के साथ ही एक लाख जितने पौधे लगाए जा रहे हैं। अहमदाबाद हवाई अड्डे से गांधी आश्रम और मोटेरा स्टेडियम तक सड़कों के दोनों ओर युद्धस्तर पर पौध लगाए जा रहे हैं।अहमदाबाद एयरपोर्ड रोड, शाहीबाग रोड, भाट-कोटेश्वर रोड चिमनभाई पटेल ब्रिज के आसपास समेत बीआरटीएस कोरिडोर और मेट्रो के नीचे अलग अलग प्रकार की ट्री प्लान्ट किए जा रहे हैं। VVIP और VIP जिस रूट से गुजरेंगे, उसे करीब चार करोड़ रुपए की लागत से ग्रीन स्पेस डेवलप किया जा रहा है। फूटपाथों में 10 हजार फूल-पौधों के गमले रखे जा रहे हैं। चिमनभाई पटेल ब्रिज से मोटेरा स्टेडियम तक प्लाम, बोगनवेल, इंग्लीश करण, एक्जोश, टिकोमा, केलि एन्द्रा, बोट्स पाम इत्यादि के 50 हजार प्लांट लगाए जाएंगे।

एयरपोर्ट-इंदिरा ब्रिज-डफनाला तक करमदा-गेप फिलिंग फूल पौधे लगाए जा रहे हैं। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति 24 फरवरी को अहमदाबाद आ रहे हैं और उनके ग्रांड वेलकम के लिए अहमदाबाद महानगर निगम द्वारा शहर को सजाने की युद्धस्तर पर कार्यवाही की जा रही है। जिस पर करीब 50 करोड़ से अधिक के खर्च का किया जाएगा।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.