भारत ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है। आज ओडिशा तट के पास यह सफल परीक्षण किया गया। इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर से अधिक है। इस अत्याधुनिक मिसाइल का परीक्षण डॉ अब्दुल कलाम द्वीप पर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के पैड 4 पर मोबाइल लॉन्चर से सुबह करीब साढ़े आठ बजे किया गया। ज्ञात हो कि डॉ अब्दुल कलाम द्वीप को पहले व्हीलर आईलैंड के नाम से जाना जाता था।
रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह मिसाइल सतह से सतह पर मार करने में सक्षम है। देश में विकसित इस मिसाइल का परीक्षण संचालनात्मक तैयारी को मजबूत करने के लिए सेना की ‘स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड (एसएफसी) की समय-समय पर की जाने वाली परीक्षण गतिविधि के तहत किया गया।
12 टन वजन वाले 15 मीटर लंबी अग्नि-1 मिसाइल 1000 किलोग्राम तक का लोड ले जा सकती है और 700 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। यह मिसाइल परमाणु आयुध ले जाने में भी सक्षम है। बता दें कि अग्नि-1 को एडवांस्ड सिस्टम्स लैबोरेटरी (एएसएल) ने रक्षा अनुसंधान विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) और अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) के सहयोग से विकसित किया है। मिसाइल को भारत डायनामिक्स लिमिटेड, हैदराबाद ने समेकित(एकीकृत) किया है। एएसएल मिसाइल विकसित करने वाली डीआरडीओ की प्रमुख प्रयोगशाला है।