एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पोर्ट ब्लेयर में मॉनसून पहुंच चुका है, जिसकी वजह से कल शाम से ही यहां भारी बारिश हो रही है। रातभर हुई बारिश ने द्वीप में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है।
भारी बारिश के चलते पोर्ट ब्लेयर के एयरपोर्ट पानी में डूब गया है, जिसकी वजह से यहां से हवाई सेवाएं फिलहाल बंद कर दी गई हैं, इस दौरान करीब 9 उड़ानों को भी टाल दिया गया है।
अंडमान द्वीप पर मौसम ने अचानक करवट ली है, कल जहां पोर्ट ब्लेयर में तापमान 33 डिग्री था, वहीं रात को बारिश के बाद यहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक चला गया, मौसम में 84 फीसदी नमी महसूस की गई, वहीं, हवाएं 40 किमी/प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं।
भारत में कल मॉनसून पहुंचना शुरू हुआ है, कल केरल में सबसे पहले मॉनसून ने दस्तक दी है, वहीं, भारत के पूर्वी इलाकों में भी मॉनसून की सक्रियता बढ़ रही है, सिक्किम, असम के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, इस साल देश में साउथ वेस्ट मानसून नॉर्मल रहने की उम्मीद है, पूरे सीजन में 97% बारिश का अनुमान है, मौसम विभाग ने कहा है कि अन-नीनो का खतरा कम हुआ है, मानसून से पहले अल-नीनो की स्थिति न्यूट्रल है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून को प्रभावित करने वाला प्रशांत महासागर की सतह का तापमान अभी तक मॉनसून के अनुकूल है और यह वर्ष ला-नीना वर्ष रहने का अनुमान है, ला-नीना वर्ष होने की स्थिति में मॉनसून सीजन के दौरान सामान्य तौर पर अधिक बरसात होती है।
वहीं अल-नीनो वर्ष होने पर मॉनसून सीजन के दौरान बारिश कम होने की आशंका बढ़ जाती है, यह वर्ष क्योंकि ला-नीना वर्ष रहने का अनुमान है ऐसे में मॉनसून सीजन के दौरान अच्छी बरसात होने का अनुमान जताया है।