शिखा पाण्डेय,
आज से 16 दिन पहले 8 नवंबर को रात 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने नोट बंदी का निर्णय सुनाकर पूरे देश को चौंका दिया था। अब आज फिर रात 8 बजे प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है और पूरे देश की निगाहें उनके द्वारा इस बैठक में लिए जाने वाले अहम फैसले पर टिकी हैं।
दरअसल नोटबंदी के बाद 500-1000 के पुराने नोटों को चलाने की मियाद गुरुवार को खत्म हो रही है। गुरुवार रात 12 बजे तक सभी अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर 500 और 1000 के पुराने नोट लिए जाएंगे। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इस फैसले पर सरकार विचार कर सकती है, जिसमें 500 और 1000 के पुराने नोटों को सभी अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर 30 नवंबर तक चलाए जाने की छूट दी जा सकती है।
गौरतलब है कि नोटबंदी को लेकर विपक्ष एकजुट हो गया है। नोटबंदी के फैसले को लेकर विपक्ष सरकार को सड़क से लेकर संसद तक में घेरने की कोशिश में है। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष पीएम मोदी से नोटबंदी पर जवाब चाहते हैं। वहीं सरकार का कहना है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली समेत तमाम मंत्री इस मुद्दे पर जवाब देने के लिए संसद में उपलब्ध हैं फिर विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है। आज नोटबंदी पर बहस के दौरान हंगामे के चलते राज्यसभा स्थगित होने के बाद पीएम ने यह फैसला लिया।
आपको बता दें कि फैसला लिए जाने के बाद समय समय पर सरकार ने आम जनता की सुविधा के अनुसार कई बदलाव किए हैं, जिसके तहत सरकार ने कहा कि 500 और 100 के पुराने नोट डाक विभाग की सेविंग अकाउंट में जमा कराए जा सकेंगे। वहीं, आज बिग बाजार से भी 2000 रुपये निकाले जा सकेंगे। फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक किशोर बियानी ने भी ट्वीट कर बताया कि गुरुवार से कोई भी बिग बाजार में डेबिट कार्ड का प्रयोग करके 2000 रुपये निकाल सकता है। बिग बाजार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की है।