जम्मू-कश्मीर के करन नगर (श्रीनगर) में एक इमारत में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। ताजा जानकारी के अनुसार, श्रीनगर में दूसरा आतंकी भी ढेर हो चुका है, जिसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है। पिछले 44 दिनों में 26 सैनिक शहीद हो चुके हैं। सेना, अर्द्ध सैनिक बल और पुलिस ने चारों ओर से मोर्चा संभाल रखा है।
सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। अभी तक आतंकियों की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। आज किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, कल हुयी गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था, लोग घरों में दुबके हुए हैं और यहां माहौल तनावपूर्ण है।
इधर जम्मू स्थित सुंजवान सैन्य शिविर में तलाशी के दौरान एक और जवान का शव बरामद होने के बाद जम्मू में हुए आतंकवादी हमले के मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। सेना ने कहा कि छठे जवान का शव सोमवार शाम को तलाशी अभियान के दौरान बरामद हुआ। इसके बाद इस सैन्य शिविर पर शनिवार को हुए हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो चुकी है।