ShikhaPandey@Navpravah.com
डीडीसीए मामले में अरुण जेटली की समस्याएं लगातार बढ़ती नज़र आ रही हैं. आम आदमी पार्टी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाया कि उन्हें इस घोटाले की पूरी जानकारी थी और जेटली ने जांच को प्रभावित करने के लिए अपने रसूख का गलत इस्तेमाल भी किया था.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा पर एक चिट्ठी के जारी हल्ला बोला. आशुतोष ने अरुण जेटली पर आरोप लगाया कि उन्हें दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ में हुई अनियामितताओं की पूरी जानकारी थी और उन्होंने अपने पद का गलत प्रयोग करते हुए तत्कालीन दिल्ली कमिश्नर को पत्र भी लिखा था और इस बात पर बल दिया था कि धोखाधड़ी के मामले को तत्काल बंद किया जाए. आशुतोष ने उस चिट्ठी को लेकर जेटली से पांच सवाल किए। साथ ही उन्होंने जेटली से केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की.
आशुतोष ने प्रेस कांफ्रेंस में जेटली की लिखी चिट्ठी भी दिखाई. उन्होंने कहा कि यह चिट्ठी 27 अक्टूबर 2011 की है, जो अन्ना आंदोलन के समय लिखी गई थी. उन्होंने कहा कि 5 मई 2012 को जेटली ने दूसरी चिट्ठी लिखी, उसमें भी केस बंद करने के लिए पुलिस कमिश्नर से कहा गया था. जेटली ने लिखा था कि डीडीसीए में कोई गलत काम नहीं करता है इसलिए केस बंद करें. आम आदमी पार्टी ने भाजपा से यह सवाल किया कि पुलिस की जांच से पहले जेटली ने क्यों आरोप को निराधार बता दिया?