Bureau@Navpravah.com,
डीजीसीए ने चेन्नई एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानों की अनुमति दे दी है। जिससे काफी हद तक परेशानियों का हल निकाला जा सकेगा। हालाँकि चेन्नई एयरपोर्ट से सिर्फ दिन में ही उड़ानों की शुरूआत हो रही है।
तमिलनाडु में बारिश थमने के बाद अब चेन्नई में भी राहत मिलती नज़र आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ एयर इंडिया समेत कई बड़ी एयरलाइंस आज से उड़ान शुरू करेंगी। बारिश रुकते ही ट्रेन सर्विस भी शुरू कर दी गई।
रविवार (आज) सुबह चेन्नई से पुरी के लिए स
विशेष ट्रेन भी चला दी गई। हालाँकि स्थानीय निकाय ने पूरे शहर में साफ-सफाई शुरू कर दी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए उन इलाकों में दवाओं का छिड़काव शुरू कर दिया है, जो जलमग्न थे। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि दवाओं का छिड़काव इसलिए किया जा रहा है कि किसी भी तरह की बीमारी या महामारी फ़ैलने के खतरे की आशंका को समाप्त किया जा सके।
भारी बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त था, अब धीरे-धीरे इसे पटरी पर लाए जाने की तैयारी चल रही है। कुछ इलाकों में पॉवर सप्लाई भी शुरू की जा चुकी है। हालाँकि अभी भी बारिश पूरी तरह से रुकी नहीं है। कई क्षेत्रों में अभी भी हल्की बारिश हो रही है। इस बीच राज्य सरकार की ओर से राहत कार्य शुरू किया जा चुका है। तमाम बुनियादी सुविधाएं प्रभावितों को प्रदान की जा रही हैं।
प्रभावितों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने का अभियान लगातार जारी है। सेना, एयरफोर्स, नेवी और एनडीआरएफ की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी हुई हैं।