AmitDwivedi@Navpravah.com
पाकिस्तान ने भारत द्वारा प्रदान किए गए ८ सबूतों को अपर्याप्त करार दिया और यह कहा कि ये सबूत नाकाफी हैं और पाकिस्तान को कार्रवाई करने में समय लगेगा. आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन का मुआयना किया. पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन के दौरे के बाद पीएम ने पूरे ऑपरेशन पर मुहर लगाई.
पठानकोट हमले पर कार्रवाई को लेकर एनएसए अजीत डोभाल पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं लेकिन पाकिस्तान अपने रवैये पर अड़ा हुआ है. पठानकोट हमले के बाद केंद्र सरकार पर विपक्ष लगातार निशाना बनाए हुए है. साथ ही अब भाजपा के समर्थक बाबा रामदेव ने भी सरकार से मांग कर डाला कि देश के एक शहीद के बदले में उन्हें दुश्मनों के दस सिर चाहिए.
पाकिस्तान के रुख को लेकर सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज़ी के साथ हो रही है कि क्या केंद्र सरकार ने पाकिस्तान पर भरोसा कर गलती कर दी?
भारत ने पाकिस्तान को 8 सबूत दिए थे, जिनमे ये चीज़ें शामिल हैं-
15 कॉल डिटेल्स.
एक आतंकी की मां का वॉयस सैंपल.
चीन में बने आतंकियों के हथियार, यही कंपनी पाकिस्तानी सेना को भी हथियार सप्लाई करती है.
आतंकियों के कपड़े और जूते जो पाकिस्तान के बने हुए हैं.
पाकिस्तान से इनोवा कार के लिए हुई बुकिंग की जानकारी.
आतंकियों के हाथों अगवा हुए एसपी सलविंदर सिंह का बयान.
और एसपी के दोस्त राजेश वर्मा का बयान.
आगामी 15 जनवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच में सचिव स्तर की वार्ता होनी है, जिसपर भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि पाकिस्तान ने आतंकी हमलों की जांच में सहयोग नहीं किया तो सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी जाएगी.