ShikhaPandey@Navpravah.com
पठानकोट आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात प्रधानमंत्री निवास पर उच्च स्तर की बैठक बुलाई. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव एस. जयशंकर समेत कई अहम अधिकारी व खुफिया एजेंसियों के बड़े अधिकारी भी उपस्थित थे.
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में हुई बात चीत के अनुसार सरकार, पठानकोट ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही पाकिस्तान के साथ होने वाली बातचीत की रणनीति बनाएगी.
दो दिनों के कर्नाटक दौरे से लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये हाईलेवल बैठक बुलाई. इस बैठक में आतंकी हमले को लेकर लंबी चर्चा हुई.
यह बैठक करीब दो घंटे तक चली. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट में आतंकी हमले को लेकर हालात की समीक्षा की. अजीत डोभाल ने पीएम को ताजा हालात की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक अजीत डोभाल ने पीएम के सामने वो सारे सबूत पेश किए जिनसे साबित होता है कि पठानकोट आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई.
इस हमले के बाद पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई क्योंकि इसी महीने की 15 तारीख को भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की बातचीत दिल्ली में होनी है लेकिन जिस तरह पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला बोला है, उसके बाद इस बातचीत पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.