Bureau@Navpravah.com
पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है. इस बीच पंजाब पुलिस ने 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस उनके पास से पाकिस्तानी सिमकार्ड, मोबाइल, हथियार एवं गोलाबारूद बरामद कर एक मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया. मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी पी एस भुल्लर के मुताबिक़ ये जब्तियां तीन अपराधियों से की गयी, जो अंतर-राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह में शामिल रहे हैं.
पंजाब पुलिस ने ऐसे 3 व्यक्तियों को पकड़ा है, जिनके पास स्टेनगन जैसे खतरनाक हथियार प्राप्त हुए हैं. मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में स्पष्ट किया कि इन तीनों तस्करों के पास पाकिस्तानी डबल मैगजीन स्वचालित स्टेनगन समेत हथियार तथा पाकिस्तानी मोबाइल सिमकार्ड थे. उन्होंने बताया कि उनकी पहचान गुरजंत सिंह उर्फ भोलू (26), संदीप सिंह (25) और जतिंदर सिंह उर्फ जिंदी (35) के रूप में हुई है. गुरंजत और संदीप चंडीगढ़ से करीब 15 किलोमीटर दूर हवेलियां गांव के रहने वाले हैं. भुल्लर ने बताया कि पुलिस टीम के साथ झड़प के बाद तीनों गिरफ्तार किए गए. तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां भी चलायीं.
पुलिस को उनके पास से .9 एमएम की एक स्टेनगन, दो पिस्तौलें (.9 एमएम), दो पिस्तौलें (.30 बोर), एक एयरगन, 190 कारतूस, 31 मोबाइल फोन, एक पाकिस्तानी मोबाइल सिमकार्ड ओर एक कार मिलीं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी पी एस भुल्लर के मुताबिक़ ये बदमाश जयपाल के परिचित हैं जो डकैती, तस्करी के कई मामलों में वांछित है.
गौरतलब है कि पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. चर्चा का विषय यह भी बना हुआ है कि इतनी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के होते हुए आतंकवादी घुसे कैसे. इस बीच इन 3 संदिघ्धों का पकड़ा जाना और भी हैरान करता है.