ShikhaPandey@Navpravah.com
पठानकोट हमले में आतंकियों के एयरबेस में घुसने के मामले में एयरफोर्स स्टेशन का एक कर्मचारी शक के घेरे में आ गया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पठानकोट हमले की जांच कर रही एजेंसी ने पठानकोट एयरबेस के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है.
कर्मचारी सेना के मिलिट्री एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज का कर्मचारी है. यही कर्मचारी तब एयरबेस में तैनात था. शक है कि कर्मचारी ने आतंकियों के घुसने में मदद की होगी.
जिस दीवार को लांघकर आतंकी एयरबेस में दाखिल हुए थे, उसके तीन प्लडलाइट्स काम नहीं कर रहे थे. जिस जगह से आतंकी अंदर घुसे थे वो मिलिट्री एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज के वेहिकल मेंटेनेंस शेड के पास था. हिरासत में लिया गया कर्मचारी कुछ वक्त पहले उधमपुर से पठानकोट ट्रांसफर होकर आया था. कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी का बताया जा रहा है.
एक और पुख्ता जानकारी ये भी मिली है कि इसकी पूरी प्लानिंग पाकिस्तान में हुई थी. भारत के पास उन हैंडरों की जानकारी भी है, जो पठानकोट में आतंकियों को निर्देश दे रहे थे. भारत सरकार ने ये सभी नाम पाकिस्तान को बताए हैं और उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा है.
गौरतलब है कि पठानकोट एय़रबेस हमले में सात जवान शहीद हुए थे जबकि 6 आतंकी मारे गए थे.