Bureau@navpravah.com
राजनीतिक अपरिपक्वता को लेकर राहुल गांधी किसी न किसी नेता के निशाने पर बने रहते हैं. इस बार उन्हें निशाना बनाया है केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने. राहुल की नेतृत्व क्षमता पर जेटली ने किया सवाल और कहा कि नेतृत्व क्षमता के ही अभाव में आज कांग्रेस ‘पुरानी गाड़ी’ हो चुकी है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ‘कांग्रेस’ की तुलना पुरानी पड़ चुकी गाड़ी से कर दिया. उनके इस बयान की कॉंग्रेसी काफी निंदा कर रहे हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के मामले में काफी कमज़ोर हो गई है, जिसकी वजह से कई राज्यों में देखा जा रहा है कि उनके नेता उनसे दूरी बन रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस चाह कर भी कुछ कर नहीं पा रही है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केरल, असम, अरूणाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे अनेक राज्यों में कांग्रेस की समस्याओं को गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस के जनाधार में भारी कमी देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन सब बातों पर बिलकुल ध्यान ही नहीं दे रही है और आगामी वर्ष में पंजाब में चुनाव होने वाले हैं लेकिन कांग्रेस पंजाब से भी दूर होती नज़र आ रही है.
जेटली ने यह भी कहा कि छोटे शहरों और गाँव से जुड़े कॉंग्रेसी इस बात को लेकर काफी दुखी देखे गए हैं कि उनके शीर्ष नेताओं तक उनकी पहुँच ही नहीं है. कार्यकर्ताओं और नेताओं का कांग्रेस से हो रहे पलायन की एक बड़ी वजह यह भी है.