एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनावों में सपा की बढ़त देगने को मिल रही है और इसी बीच सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा है। कि बीएसपी के गठबंधन की बदौलत हम जीत रहे हैं।
बीएसपी ने उपचुनाव में अपने किसी प्रत्याशी को नहीं उतारा था और पार्टी प्रमुख मायावती ने सपा के साथ तालमेल की बात करते हुए समर्थन देने की बात कही थी।
इसके साथ ही इस तालमेल को 2019 लोकसभा चुनावों के लिहाज से दोनों दलों के लिए लिटमेस टेस्ट के रूप में भी देखा जा रहा था। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यदि ये तालमेल गोरखपुर और फूलपुर में कामयाब हुआ तो अगले लोकसभा चुनावों में ये दोनों दल ‘मोदी लहर’ को रोकने के लिए महागठबंधन कर सकते हैं।
1993 के बाद पहली बार सपा और बसपा के बीच इन चुनावों में तालमेल हुआ है। 1995 में इस गठबंधन के टूटने के बाद दोनों दलों के बीच लंबे समय तक कड़वाहट देखने को मिली थी।
इसके बाद 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी लहर चली और भाजपा को प्रचंड बहुमत मिल गया था, सपा-बसपा को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब इस बार देखना है इन दोनों की जोड़ी कितना कमाल कर पाती है।