Sim Card का यह खेल आपके बैंक अकाउंट में लगा रहा है सेंध, जानें कैसे

बिजनेस डेस्क। फ्रॉड से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन कनेक्शन के बारे में हमेशा अलर्ट रहने की आवश्यकता है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें लोग Sim Swapping के कारण अपना पैसा गंवा चुके हैं। आइए जानते हैं कि यह क्या है और इससे बचने का क्या तरीका है।

क्या है Sim Swapping

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, इसमें धोखेबाज आपके मोबाइल की रजिस्टर्ड Sim कार्ड को बंद करा उसी नंबर से नई Sim निकलवा लेते हैं। इससे धोखेबाज को आपके सभी गोपनीय मैसेज और पासवर्ड्स पता चल जाते हैं और फिर धोखेबाज उन जानकारियों का प्रयोग कर आपका पैसा उड़ा लेता है।

दो स्टेप में होता है यह फ्रॉड

Cyber ​​security expert ने बताया कि यह फ्रॉड दो स्टेप में होता है। पहले स्टेप में धोखेबाज आपकी निजी जानकारियां इकट्ठा करता है और फिर ओटीपी पाने के लिए Sim Swap करता है। धोखेबाज फिशिंग (फर्जी मेल), फर्जी फोन कॉल्स, फर्जी फोन मैसेज, मैलवेयर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या वेबसाइट को हैक कर अथवा आपके सोशल मीडिया अकाउंट से आपकी निजी जानकारियां प्राप्त करते हैं। इनमें वे जानकारियां भी होती हैं जो आपके बैंक से जुड़ी होती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.