हेल्थ डेस्क. चाय भारत में सबसे ज्यादा चाय के शौकीन लोग मिल जाएंगे। लोग गर्मी में भी चाय की चुस्की लेने के लिए सड़कों के किनारे लगे ठेलों पर पहुंच जाते हैं।
चाय पीना उताना नुकसानदेय नहीं जितना थर्मोकोल या प्लास्टिक के कप में पीने से होता है। चाय पीने से आप गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं। थर्मोकोल में चाय पीने से आपको कैंसर होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
डॉक्टरों के मुताबिक थर्माकोल के कप पॉलीस्टीरीन से बने होते हैं, जो हमारी सेहत के लिए बेहद नुकसानदेह है। जब हम गर्म चाय को थर्माकोल के कप में पीते हैं, तो इसके कुछ तत्व गर्म चाय के साथ घुलकर पेट में चले जाते हैं जो पेट में काफी नुकसान पहुंचाते हैं।
कप में मौजूद स्टाइरीन से आपको थकान, फोकस में कमी, अनियमित हॉर्मोनल बदलाव के अलावा और भी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।
अगर आप नियमित रूप से प्लास्टिक या थर्मोकोल के कप में चाय, कॉफी या गर्म चीजें पीते हैं और ऐसे में आपको एलर्जी हो जाए, तो इसकी वजह यह कप हो सकता है। बॉडी पर रैशेज होने लगेंगे और यह धीरे-धीरे बढ़ भी सकते हैं।