मुंबई. महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को गुजरात में भारी से भारी बारिश होने की आशंका जताई है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत 14 राज्यों में भारी वर्षा का अलर्ट है। बारिश के चलते गुरुवार को मुंबई से उड़ान भरने वाली 30 फ्लाइट रद्द कर दी गईं, जबकि 118 में देरी हुई। रेलवे ने ट्रैक डूबने से 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया।
मौसम विभाग ने आज भी मुंबई, ठाणे और कोंकण में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बीएमसी ने अपने 145 स्कूलों को अस्थाई राहत केंद्रों में बदल दिया। कुर्ला इलाके में मीठी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहां नदी किनारे रहने वाले 1500 लोगों को एनडीआरएफ ने रेस्क्यू किया।
6 साल के बच्चे समेत 4 की मौत
मुंबई में बीएमसी के दो कर्मचारियों की बुधवार को पश्चिमी उपनगर गोरेगांव में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों कर्मी गहरे पानी में डूब गए थे। वहीं, बीकेसी में एक युवक की मौत की जानकारी सामने आई है। नालासोपारा में सीवर में गिरने से एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई।
मुंबई में बारिश की वजह से गुरुवार को 30 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 118 देरी से चल रही हैं। रेलवे के मुताबिक, ट्रैक पर पानी भरने के कारण मुंबई से 10 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। दूसरी ओर, लोकल ट्रेनों में देरी के कारण गुस्साए यात्रियों ने अंधेरी और सीएसटी स्टेशनों पर प्रदर्शन किया और ट्रेन रोककर विरोध जताया।