करियर डेस्क। UP Board ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा फीस ढाई गुना तक बढ़ा दी है। फीसवृद्धि का आदेश सचिव नीना श्रीवास्तव ने बुधवार को जारी किया। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट संस्थागत (रेगुलर) छात्र पहले क्रमश: 200 व 220 रुपये फीस देते थे लेकिन 2020 की परीक्षा के लिए उन्हें अब क्रमश: 500 व 600 रुपये देने होंगे।
हाईस्कूल व इंटर व्यक्तिगत (प्राइवेट) छात्र पहले क्रमश: 300 व 400 रुपये फीस देते थे लेकिन अब उन्हें क्रमश: 700 व 800 रुपये देना होगा। 10वीं-12वीं के अतिरिक्त विषय की परीक्षा फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पूर्व की तरह 200 रुपये ही ली जाएगी। इससे पहले 2016 में परीक्षा शुल्क में वृद्धि की गई थी।
जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने पिछले साल अगस्त में प्रस्ताव भेजा था। सीबीएसई और सीआईएससीई समेत पांच बोर्ड की एग्जाम फीस से तुलना करने के बाद UP Board ने फीसवृद्धि का प्रस्ताव भेजा था।
परीक्षा के लिए फीस जमा करने की ये हैं जरूरी तारीखें
कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को पांच अगस्त तक स्कूल के प्रधानाचार्य के पास परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा।
10 अगस्त तक चालान के माद्यम से कोषागार में यह शुल्क जमा कराया जाना है।
संस्था के प्रधान कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क और विद्यार्थियों का शैक्षिक विवरण 16 अगस्त तक ऑनलाइन किया जाएगा।
10 अगस्त के बाद परीक्षा शुल्क जमा करने पर हर बच्चे पर अतिरिक्त 100 रुपये विलंब शुल्क के रूप में देना होगा।
विलंब शुल्क के साथ डेटा अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है।
डेटा जांच के लिए 21 अगस्त से 31 अगस्त तक का समय दिया जाएगा।
डेटा में किसी तरह के संशोधन एक सितंबर से 10 सितंबर तक समय दिया जाएगा।