एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
रिलायंस जियो के बाद टेलीकॉम सेक्टर में एक और स्वदेशी कंपनी की एंट्री हो गई है। देश के सबसे तेजी से बढ़ते कंज्यूमर गुड्स ब्रांड पंतजलि ने अब अपनी खुद की सिम लॉन्च की है।
बाबा रामदेव ने एक इवेंट में पतंजलि का सिम कार्ड लॉन्च किया है, इसे ‘स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड’ नाम दिया गया है। इस सिम को BSNL ने मिलकर लॉन्च किया है, इस सिम में यूजर्स को 144 रुपए में रिचार्ज कराने पर 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
शुरुआत में यह सिम सिर्फ पतंजलि के कर्मचारियों को दिया जाएगा, कुछ समय बाद यह यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा, और तो और इस सिम के जरिए पतंजलि के प्रोडक्ट पर 10% का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, सिम लॉन्चिंग के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि बीएसएनएल का एक स्वदेशी नेटवर्क है, पतंजलि और बीएसएनएल का लक्ष्य देश की सेवा है।
उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य चैरिटी करना है, हमारा नेटवर्क न सिर्फ सस्ता डाटा और कॉल पैकेज देगा, बल्कि लोगों को हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी देगा।