सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
कांग्रेस ने कल ऐलान किया था कि मधु कोड़ा और उनकी पत्नी गीता कोड़ा विधिवत पार्टी में शामिल हो गए हैं, वहीं, मधु कोड़ा का भी बयान आया था कि वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, उनकी पार्टी जय भारत समानता पार्टी का विलय कांग्रेस में हो गया है, लेकिन इस पर अब झारखंड मेें नई राजनीतिक देखने को मिल रही है।
अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा है कि, मधु कोड़ा पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं, उन्होंने कहा कि मधु कोड़ा की पार्टी जय भारत समानता पार्टी का विलय कांग्रेस में हो गया है, उनकी पत्नी गीता कोड़ा भी कांग्रेस में विधिवत शामिल हो गई हैंं, लेकिन मधु कोड़ा पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं।
इस बारे में राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि जब मधु कोड़ा की पूरी पार्टी का ही विलय कांग्रेस में हो गया है तो उनके बाहर रहने का क्या मतलब है, जब पूरी पार्टी कांग्रेस में है तो उनके नेता का कांग्रेस में न होना कैसे संभव है।
बताया जा रहा है कि, जब तक मधु कोड़ा के ऊपर लगे चार्ज खत्म नहीं हो जाते तब तक वह कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे, वहीं, उनकी पत्नी गीता कोड़ा को विधिवत कांग्रेस पार्टी की सदस्यता की शपथ दिलाई गई।
बता दें कि, मधु कोड़ा के कांग्रेस ज्वाइन करने की खबर के बाद ही बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया भी आने लगी थी, बीजेपी के नेता और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में इतनी लिप्त की उसमें अच्छे लोग जा ही नहीं सकते, उनके लिए असली घर वही था, इसलिए डुबकी लगाने गए हैं।