Bureau@navpravah.com
देश में असुरक्षा का मामला एक बार फिर से उठता नज़र आ रहा है. इस बार असुरक्षित महसूस करने वाला बयान मशहूर गायक मोहम्मद रफ़ी के बेटे शाहिद रफ़ी ने दिया है. उन्होंने वर्तमान सरकार के बारे में भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि देश में ऐसी स्थिति बनी हुई है कि मुसलमान अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
मशहूर गायक मोहम्मद रफ़ी के पुत्र शाहिद रफ़ी अब केंद्र सरकार की आलोचना करते नज़र आए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार के बारे में कहा कि इस सरकार में अल्पसंख्यक खुद को तकलीफ में महसूस कर रहे हैं, खासकर मुस्लिमों की स्थिति सोचनीय होती जा रही है. आगरा में ताज साहित्य महोत्सव के इतर शाहिद ने अपने पिता को मरणोपरांत भारत रत्न प्रदान करने की भी बात दोहराई.
शाहिद ने कहा कि वर्तमान में मुसलमान भयभीत हैं. अल्पसंख्यकों पर हुए हमले से लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ हुई कार्रवाई को उन्होंने गलत करार दिया. शाहिद गत माह कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस सन्दर्भ में उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि उन्होंने कांग्रेस को इसलिए चुना क्योंकि यह एक लोकतान्त्रिक और धर्मनिरपेक्ष पार्टी है.
शाहिद के इस बयान पर भाजपा के एक नेता ने कहा कि यह कांग्रेस से प्रभावित होकर दिया गया है. देश में शाहिद रफ़ी के अलावा भी लाखों मुसलमान हैं जो वर्तमान केंद्र सरकार को विकास की दिशा में आगे बढ़ने वाली सरकार कहा रहे हैं, क्या उन्हें हम झुठला सकते हैं.