भारत सहिष्णु और ख़ास देश -कटरीना कैफ

Bureau@Navpravah.com

असहिष्णुता पर बयानबाज़ी थमती नज़र नहीं आ रही है. ज़रा सा मामला शांत होता है, तब तक कोई और फ़िल्मी हस्ती कुछ न कुछ बोल ही देती है. इस बार अभिनेत्री कटरीना कैफ ने असहिष्णुता मामले पर अपनी राय रखकर सबको चौंका दिया है. कटरीना ने आमिर और शाहरुख़ खान से अलग बयान दे डाला. अभिनेत्री ने कहा कि भारत सहिष्णु और ख़ास देश है.

असहिष्णुता मामले पर इस बार कटरीना कैफ ने अपनी राय रखी है. कटरीना ने कहा कि उन्हें भारत से बेहद लगाव है और वे पूरी ज़िंदगी इसी देश में गुज़ारना चाहती हैं. गौरतलब है कि आमिर खान और शाहरुख खान जैसे कई बॉलीवुड कलाकार देश में असहिष्‍णुता की बढ़ती घटनाओं को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुके है. इन कलाकारों को असष्णिुता पर दिए अपने बयानों की वजह से काफी विरोध भी झेलना पड़ा है.

कटरीना और आदित्य रॉय कपूर अपनी आगामी फिल्म फितूर के प्रचार के लिए दिल्ली में हैं. इसी दौरान असहिष्णुता से जुड़े सवालों के जवाब में कटरीना ने कहा कि वे कतई नहीं मानती कि भारत में असहिष्णुता है. उन्होंने कहा कि यह देश बेहद असहिष्णु, सहनशील और मेरे लिए महत्वपूर्ण है और मैं ताउम्र यहीं रहना चाहती हूँ.

कटरीना ने कहा कि भारत जैसा देश और कोई नहीं. इतनी गर्मजोशी का अनुभव आजतक कभी नहीं किया. यहां पर लोग आपको जितना प्यार करते हैं, उतना आप कहीं और सोच भी नहीं सकते. जब मैं इंडिया आई थी, तो मुझे लगा जैसे मैं अपने घर वापस आ गई हूँ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.