ब्यूरो
भारत में बुलेट ट्रेन का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। दरअसल रेल मंत्रालय के आला अधिकारियों, टेक्नीकल स्टाफ,और जापान से आई विशेष समिति की बैठक हुई, जिसमें 2018 में भारत में मुम्बई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन का ट्रैक बिछाए जाने की तयारी सम्बंधित तकनीकी विषयों पर चर्चा हुई।
2018 से ट्रैक बिछाये जाने का काम शुरू होगा। ट्रैक मुम्बई से अहमदाबाद के बीच बिछाया जायेगा, जिसपर तेज़ रफ़्तार से बुलेट ट्रेन दौड़ेगी। इसमें लगभग 96 हजार करोड़ रुपयों का खर्च अनुमानित है, जिसका एक बड़ा हिस्सा 79 हजार करोड़ रुपये जापान द्वारा भारत को बतौर सॉफ्ट लोन दिया जाना है।
भारत में मुम्बई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्ट 2023-24 तक पूरा करने का लक्ष्य है और बुलेट ट्रेन को इसी वर्ष दौड़ाया जायेगा। बुलेट ट्रेन का काफी हिस्सा जो लगभग 25 किलोमीटर का है ,समुद्र के अंदर से होकर गुजरेगा। इस सम्बन्ध में रेल मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी अनिल सक्सेना ने बताया कि हम इसपर लगातार तकनीकी बैठकें कर रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से हमें काफी ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि बुलेट ट्रेन काफी रफ़्तार से चलेगी। समुद्र के अंदर के हिस्से में चट्टानों की स्थिति और विपरीत परिस्थितियों पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा।
बुलेट ट्रेन में जापान पूरी मदद कर रहा है और इस सम्बन्ध में दिसंबर 2015 में प्रधानमंत्री मोदी और जापान के शिंजो आबे के बीच समझौते भी हुए थे। तमाम चुनौतियों के बीच भारत इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसे देखकर हम कह सकते हैं कि भारत में बुलेट ट्रेन सफलता पूर्वक और जल्द दौड़ना शुरू करेगी।