AmitDwivedi@Navpravah.com
कांग्रेस के मुखपत्र ‘कांग्रेस दर्शन’ में सोनिया गांधी के पिता और उनके ससुर के बारे में विवादित लेख को लेकर पत्रिका के संपादक संजय निरुपम फंसते नज़र आ रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ प्रकाशित लेख को लेकर पार्टी की मुखिया ने निरुपम से इस सन्दर्भ में जवाब माँगा है.
कांग्रेस दर्शन में छपे विवादित लेख को लेकर पत्रिका कांग्रेस दर्शन के कंटेंट एडिटर को निलंबित ज़रूर किया गया था, बावजूद इसके संजय निरूपम की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. हालाँकि इस सन्दर्भ में निरुपम ने माफी माँगी थी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ए.के. एंटनी की अध्यक्षता वाली कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने इस विवाद को लेकर निरूपम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
सूत्रों के मुताबिक़ कांग्रेस दर्शन में प्रकाशित लेख को लेकर निरूपम से कुछ ही दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है. पार्टी आलाकमान ने पत्रिका में जवाहर लाल नेहरू की आलोचना करने और सोनिया गांधी के पिता को ‘फासीवादी सैनिक’ करार देते हुए, लिखे गए लेख के मुद्दे पर उनसे जवाब तलब किया है.
पार्टी की मुंबई ईकाई के जर्नल ‘कांग्रेस दर्शन’ में प्रकाशित लेख में कश्मीर, चीन और तिब्बत के हालात के लिए जवाहर लाल नेहरू को दोषी ठहराया गया था और एक अन्य लेख में पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के बारे में विवादित टिप्पणियां की गई थीं. मामला और गर्म इसलिए भी हो गया था क्योंकि यह विशेष अंक पार्टी के 131वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रकाशित हुआ था.
पार्टी के मुखपत्र में ही इस तरह के विवादित लेख के छप जाने की वजह से अन्य पार्टियों ने भी काफी चुटकी ली थी, जिसके चलते कांग्रेस काफी शर्मसार हुई थी. और अपनी ही पार्टी के मुखपत्र से दूरी बना ली थी. सोनिया गांधी के पिता को फांसीवादी सैनिक बताने और नेहरू की कश्मीर नीति पर प्रश्न चिन्ह उठाने की वजह से पार्टी के ही वरिष्ठ नेताओं को कोई जवाब नहीं सूझ रहा था.