AmitDwivedi@Navpravah.com
कोटला स्टेडियम घोटाले का आरोप झेल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली पर उन्ही की पार्टी के नेताओं का विरोध बढ़ता जा रहा है. अब बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने जेटली से इस्तीफे की मांग की है. शत्रुघ्न ने कहा कि जेटली को कानूनी लड़ाई की जगह राजनितिक लड़ाई लड़नी चाहिए और आडवाणी की तरह इस्तीफ़ा देकर खुद को बेदाग़ साबित करना चाहिए.
मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के जेटली का पक्ष लेने के बाद वित्त मंत्री जेटली की समस्या बढ़ती नज़र आ रही है. मोदी ने अपने वक्तव्य में कल कहा था कि जैसे आडवाणी हवाला कांड में बरी हुए थे वैसे ही जेटली भी बरी हो जाएंगे.यही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने मामले को तूल देते हुए कीर्ति आज़ाद की तारीफ भी कर दी और उन्हें ‘हीरो ऑफ़ द डे’ भी करार दिया. यही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने यह अपील भी किया कि कीर्ति आजाद के खिलाफ कार्रवाई न की जाए.
मंगलवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली का बचाव किया था लेकिन मोदी का पक्ष लेना जेटली के लिए आफत बन गई है. कल प्रधानमंत्री मोदी ने ये कहकर बचाव किया कि जिस तरह से हवाला केस में आडवाणी बेदाग निकले थे उसी तरह जेटली भी आरोपों से बरी हो जाएंगे. इस बयान के बाद ही आम आदमी पार्टी ने मोदी को घेरते हुए पूछ लिया कि क्या आडवाणी की तरह जेटली भी इस्तीफा देंगे.
24 साल पहले 1991 में आडवाणी का नाम जैन हवाला केस में उछला था. आडवाणी आरोपों से इतने आहत हुए थे कि उन्होंने 1996 में लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था और बेदाग निकलने के बाद ही सक्रिय राजनीति में लौटे थे.
सोमवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में जेटली पर डीडीसीए में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले उनकी ही पार्टी के सांसद कीर्ति आजाद बैठक में नहीं पहुंचे. कीर्ति आजाद और आम आदमी पार्टी का आरोप है कि डीडीसीए का अध्यक्ष रहने के दौरान जेटली की नाक के नीचे कई भ्रष्टाचार हुए हैं. अब भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं के भारी विरोध को लेकर परेशान नज़र आ रहे हैं.