Bureau@navpravah.com
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आज लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे. इस सर्वेक्षण में पिछले 12 महीने की आर्थिक स्थिति और विभिन्न विकास कार्यक्रमों की समीक्षा रिपोर्ट होगी. इस बीच विपक्ष के गर्म तेवर और सरकार की अडिगता के कारण लोकसभा और राज्यसभा में आज भी हंगामे के आसार हैं.
राज्यसभा में जेएनयू विवाद और रोहित वेमुला के मुद्दे पर मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का जवाब आज भी जारी रहेगा. साथ ही लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर भी चर्चा जारी रहेगी.
गौरतलब है कि गुरुवार को स्मृति ईरानी ने सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएनयू में माँ दुर्गा और महिषासुर के विषय में आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए. जब स्मृति ईरानी ने इस पर्चे का कंटेंट पढ़ा तो इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया.
कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के बयान पर आपत्ति जताते हुए जमकर हंगामा किया. खुलासा हुआ है कि 2013 में महिषासुर दिवस कार्यक्रम में बीजेपी के सांसद उदित राज शामिल हुए थे.
हालांकि उदित राज ने महिषासुर दिवस कार्यक्रम में शामिल होने की बात मानी भी है मगर 2013 में उदित राज बीजेपी में नहीं थे, 2014 में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की थी.
हंगामे के कारण कल स्मृति ईरानी का बयान पूरा होने से पहले ही सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. कल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर संसद नहीं चलने देने का एलान भी कर दिया था. लोकसभा-राज्यसभा में महिषासुर मुद्दे का बार-बार जिक्र करने पर कांग्रेस ने स्मृति ईरानी पर जमकर हमला बोला था. साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री से माफी की मांग की थी. सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने भी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार महिषासुर मुद्दे पर राजनीति कर रही है.