क्राइम डेस्क. निर्भया मामले की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को जस्टिस आर. भानुमति बेहोश हो गईं. निर्भया के चारों दोषियों को एक साथ फांसी देने की इजाजत मागने वाली दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायाधीश आर. भानुमति सुप्रीम कोर्ट में ही बेहोश हो गईं. शुक्रवार दोपहर सुनवाई के दौरान यह वाकया होने के बाद कोर्ट रूम में अफरातफरी मच गई.सुप्रीम कोर्ट में निर्भया मामले की सुनवाई चल रही थी उसी दौरान जस्टिस भानुमति की अचानक तबीयत खराब हो गई और बाद में ऑर्डर लिखते समय बेहोश हो गईं. फिर कुछ मिनट बाद होश आने पर सहारा देकर अंदर चैंबर में ले जाया गया. इलाज के लिए तत्काल डॉक्टरों को बुलाया गया. जस्टिस भानुमति को पहले से ही तेज बुखार था, लेकिन दवा लेकर वह कोर्ट मे बैठी थीं. फिर तबीयत ज्यादा खराब होने पर सुनवाई के दौरान ही बेहोश हो गईं.
शुक्रवार दोपहर में जब यह पूरा वाकया हुआ तो न्यायाधीश जस्टिस आर. भानुमति ऑर्डर लिखवा रहीं थीं. सुनवाई स्थगित की जा रही थी. उन्होंने बोला कि नई तारीख लगा देते हैं …और ऑर्डर लिखवाते-लिखवाते उन्होंने एक-दो लाइन ही बोली. उसके बाद उन्हें तबीयत ठीक नहीं लगी तो बगल वाले जज से उन्होंने कहा कि आदेश के बारे में वह बता दें. इसके बाद न्यायाधीश अशोक भूषण आदेश के बारे में बताने लगे. इसी बीच न्यायाधीश आर. भानुमति तबीयत खराब होने के चलते सीट पर ही बेहोश हो गईं. इसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया. कुछ देर बाद होश में आने पर उन्हें सहारा देकर उनको अंदर ले जाया गया। इसके बाद उन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई.