सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
उत्तराखंड के कई हिस्सों में 2 दिन से अत्यधिक बारिश हो रही है। बारिश से कल शाम देहरादून में भारी जलभराव की स्थिति रही, क्षेत्रीय मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे ऐसे ही तेज बारिश की आशंका है। पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल में 65 से 200 मिलीमीटर बारिश होने की चेतावनी के बाद रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बारिश के कारण तमाम जगह भूस्खलन की स्थिती रही, जिसकी वजह से पहाड़ी क्षेत्रों के कई मार्ग बंद कर दिये गये हैं। मौसम की स्थिती को देखते हुए बद्रीनाथ हाइवे बंद कर दिया गया है। इस वजह से 70 से ज्यादा लोग और तीर्थयात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने का काम चल रहा है।
जोशीमठ और गोविंदघाट के बीच पिनोला में राजमार्ग का 30 मीटर से अधिक हिस्सा बारिश में बह गया है, जिलाधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में हुए नुकसान का अभी पूरी तरह पता नहीं चला है।
मौसम विभाग ने अलर्ट के साथ ही एक परामर्श जारी करते हुए कहा है कि पहाड़ों में भूस्खलन और सड़कों के बाधित होने तथा मैदानी इलाकों में निचले इलाकों के जलमग्न हो जाने की संभावना है। इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों को स्थिति पर कड़ी नजर रखने और पहाड़ी क्षेत्रों में नियंत्रित रखने की हिदायत दी गयी है।