सौम्या केसरवानी,
बहराइच में राहुल गाँधी नोटबंदी के खिलाफ रैली को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम ने उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाया है। भाषण के दौरान एक वाकया ऐसा हुआ जब राहुल गाँधी बोलते-बोलते अचानक रुक गए, राहुल गाँधी काफी देर तक चुप रहे। उस वक्त ‘अज़ान’ की आवाज आ रही थी, राहुल गाँधी ने अज़ान के बाद ही फिर से बोलना प्रारंभ किया।
राहुल ने कहा कि किसान अपने बच्चों की फीस या हॉस्पिटल में ईलाज का खर्च कैश में देता है। मोदी ने गरीबों को तंग किया, इनके खून को जलाया है, खून पसीने की कमाई को मोदी ने निकालने नहीं दिया। माता-पिता के ईलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं है।
उन्होंने कहा कि इन गरीबों को पीएम मोदी ने रुलाया है, रोजगार देने की बात करते थे मोदी जी लेकिन क्या हुआ, बंगलुरु में आईटी इंडस्ट्री बंद हो गई। यहाँ तक कि कानपुर में कई कंपनी बंद हो गई। हिंदुस्तान में नोटबंदी के बाद बेरोजगारी बढ़ गई। अब नरेंद्र मोदी बताएं कि नोटबंदी क्यों की। लाइन में खड़े लोग मर रहे हैं, लोगों को मारने का काम क्यों किया है।
मोदी ने सबसे ज्यादा धन रखने वालों को फ्री छोड़ दिया है। 50 परिवारों के पास सबसे ज्यादा पैसा है लेकिन सरकार कुछ नही करती है। किसान लोन का पैसा नहीं चुका पाए तो बैंक वाले घर आ जाते हैं, लेकिन उद्योगपतियों का कर्ज क्यों माफ़ किया।