न्यू ईयर ऑफर: LG के इस स्मार्टफोन के साथ Free मिल रही है LED TV, जल्दी करें

टेक डेस्क। मोबाइल निर्माता कंपनी LG ने ग्राहकों के लिए एक बड़ा धमाका किया है। पिछले दिनों ही लांच किया गया स्मार्टफोन LG G8X ThinQ पर कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऑफर रखा है। इस फेस्टिवल सीजन में कंपनी ने अपने ग्राहकों को इस स्मार्टफोन के साथ LED TV ऑफर कर रही है।

बताया जा रहा है LG G8X ThinQ स्मार्टफोन खरीदने वाले हर यूजर को 24 इंच की LED TV ऑफर किया जा रहा है। ये ऑफर 15 जनवरी 2020 तक जारी रहेगा। आपको बता दें, LG G8X ThinQ को भारत में Rs 49,999 की कीमत में Launch किया है। इसे खरीदने के लिए LG G8X ThinQ को ड्यूल स्क्रीन फीचर के साथ Launch किया गया है। इस ऑफर का लाभ यूजर्स Online और offline दोनों चैनल्स के माध्यम के साथ ले सकते हैं।

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए यूजर्स को Amazon India के Online or offline स्टोर से स्मार्टफोन को 15 जनवरी 2020 तक खरीदना होगा। ऑफर का लाभ लेने के लिए यूजर्स को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर नाम, मोबाइल नंबर, पता, स्मार्टफोन का IMEI नंबर, सीरीयल नंबर आदि बेसिक जानकारी भरनी होगी। इसके अलावा परचेज वेरिफिकेशन के लिए स्मार्टफोन के बिल या इनवॉयस को भी अटैच करना होगा। इसके बाद कंपनी आपके पते पर LED TV डिलीवर करेगी।

LG G8X ThinQ फोन के फीचर्स की बात करें तो ये 6।4 इंच के फुल एचडी FullVision OLED डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2,340 x 1,080 पिक्सल है और आसपेक्ट रेश्यो 19।5:9 है। इसके अलावा इसमें एक 2।1 इंच का मोनो कवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 12MP का है और 13MP का सेकेंडरी सुपर वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.