अमित द्विवेदी,
बलूचिस्तान मामले में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार समर्थन मिल रहा है। इसी फेहरिस्त में बलूचवासियों ने लन्दन स्थित चीनी दूतावास के सामने चाइना-पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने मोदी का समर्थन करते हुए ‘कदम बढ़ाओ मोदी जी, हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे लगाए।
बलूचवासियों द्वारा लगातार हो रहे प्रदर्शन से पाकिस्तान सरकार सदमे में नज़र आ रही है। साथ ही चाइना भी अपने इस विरोध से हिला हुआ है। विरोध प्रदर्शन के दौरान एक बलूच नेता ने कहा कि हम पाकिस्तान और चीन को बताना चाहते हैं कि अब बिना हमारी सहमति के बलूचिस्तान में कुछ नहीं हो सकता। जो बलूचवासी चाहेंगे वही होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दोनों देशों (पाकिस्तान और चीन) की हमेशा छीनने की कोशिश रहती है।
पाक-चाइना इकोनॉमिक कॉरोडोर को लेकर भी बलूचियों ने असहमति जताई। उन्होंने कहा कि हमारे देश से होकर गुजरने वाले इस कॉरिडोर को हम स्वीकार नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हम हमारे देशवासियों के विकास को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते हैं। ऐसे में कोई भी डील हम नहीं करने देंगे, जिनसे हमारे देशवासियों को कोई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ नहीं होगा।
गौरतलब है कि जर्मनी में शनिवार को लेपिजिग शहर में दर्जनों निर्वासित बलूच कार्यकर्ताओं ने एक रैली का आयोजन किया। इस रैली में आए कार्यकर्ता भारतीय तिरंगा लहराते हुए नज़र आए। यही नहीं वे पाकिस्तान विरोधी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाते भी नजर आए।