राजेश सोनी | Navpravah.com
दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर पिछले 17 माह की तुलना में सबसे ज्यादा हो गई है। इस महीने में महंगाई दर 5. 21 प्रतिशत पर पहुँच गई है। खाद्य पदार्थों के दामों में उछाल के कारण महंगाई अनुमान से ज्यादा ऊपर निकल गई है।
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने ये आंकड़े जारी किए हैं। जारी आंकड़े में बताया गया है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर पांच फीसदी के ऊपर पहुँच गई है। खाने-पीने की चीजों जैसे अंडा,सब्जियां और फलों के दाम में बढ़ोतरी के कारण यह महंगाई दर दिसंबर महीने में 5.21 फीसदी से ज्यादा हो गई है। नवंबर में यह महंगाई दर 4.88 थी। वहीँ 2015 के दिसंबर महीने में यही महंगाई दर 3.41 थी।
40 अर्थशास्त्रियों के समूह के अनुमान पर गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया था कि महंगाई दर दिसंबर महीने 5 से ज्यादा तक पहुँच सकती है। अब लेकिन सीएसओ के आधिकारिक आंकड़ों से सामने आया कि महंगाई दर चिंताजनक स्तर पर पहुँच गई है। खाद्य पदार्थ जैसे अंडे,फलों और सब्जियों पर इसका असर देखा जा सकता है।