पीयूष चिलवाल | Navpravah.com
पहली पारी में टीम इंडिया के 622-9 (पारी घोषित) के जवाब में 183 रन पर ऑलआउट होने के बाद फॉलोऑन खेल रही श्रीलंका दूसरी पारी में 116.5 ओवरों में 386 रन बनाकर सिमट गयी। टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 53 रनों से धूल चटाते हुए लगातार दूसरी बार श्रीलंका में सीरीज जीत ली है।
कोलंबो के सिंहलीस स्टेडियम में श्रीलंका और भारत के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के चैथे दिन भारत ने मैच जीत कर इतिहास बना दिया है। इसी जीत के साथ कैप्टन कोहली ने लगातार 8 सीरीज जीतने के साथ आस्ट्रलिया के स्टीव वाॅ के लगातार सात सीरीज जीतने के रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया है। लगातार सबसे ज्यादा 10 सीरीज जीतने का रिकाॅर्ड आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है।
इसी मैच में अपने टेस्ट करियर में 150 विकेट पूरे करने वाले रविंद्र जडेजा को मैन आॅफ द मैच चुना गया, जडेजा ने पहली पारी में नाबाद 70 रन बनाए थे और मैच में 7 विकेट लिए थे।
मैच की दूसरी पारी में जडेजा ने पांच तथा अश्विन और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए।