झारखंड: अवैध पटाखा फ़ैक्टरी में लगी भीषण आग, 8 की मौत 25 घायल

fire-in-fireworks-factory-8-dead-25-injured

एनपी न्यूज़ नेट्वर्क । Navpravah.com

झारखंड के जमशेदपुर से सटे बहरागोड़ा के बड़सोल थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें आठ लोग जलकर मर गए। वहीं इस हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक प्रभास कुमार ने इसकी पुष्टि की है। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंच चुकी है।
फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री का तीन मंजिला इमारत ध्वस्त हो गया। मौके पर लगातार विस्फोट हो रहे है, आग ने आसपास के कई घरों को भी अपने चपेट में ले लिया है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। आशंका जतायी जा रही है कि मरने वालों और घायलों की संख्या और बढ़ सकती है। रविवार शाम लगभग साढ़े चार बजे के करीब ये हादसा हुआ।
आग बुझाने के लिए फायर फाइटर की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि चार घंटे तक रूक-रूक कर पटाखों का शोर सुनाई देता रहा। तीन मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। मकान मालिक और पटाखा कारोबारी की घर में ही जिंदा जलने से मौत हो गई।
मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक कुणाल षाडंगी समेत कई अधिकारी पहुंचे, उन्होनें हादसे में हुई मौत को लेकर शोक जताया है। वहीं घायलों का बेहतर इलाज कराए जाने का प्रशासन ने आश्वासन दिया है। मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.