देश में आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल, एटीएम भी रहेंगे बंद

अब्दुल फ़हद,

आज देशभर में बैंको की राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी, जिससे पूरे देश का कारोबार प्रभावित होगा। फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर आज यूनाइटेड जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। हड़ताल के लिए बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरी तैयारी पूरी कर ली है।

हड़ताल के दौरान बैंकों में ताला तो लटका ही रहेगा, साथ में एटीएम भी बंद रहेंगे। यूनियन की ओर से विभिन्न जगहों पर बैंक शाखाओं के सामने प्रदर्शन किया जायेगा। बैंक और एटीएम बंद रहने की स्थिति में लगभग 150 करोड़ रुपये तक का कारोबार प्रभावित होने की संभावना है।

यूनियन के अधिकारियों ने हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया है। यूनियन के भागलपुर जिला सचिव अरविंद रामा ने बताया कि हड़ताल में जिले भर के बैंकों के लगभग 500 अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे।

सरकार द्वारा आर्थिक सुधार एवं बैंकिंग सुधार के नाम पर बैंककर्मी के अधिकारों के खिलाफत वाले निर्णय के विरोध में यह बंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.