एनपी न्यूज़ डेस्क |Navpravah.com
251 रुपये में मिलने वाले रिंगिंग बेल्स मोबाइल फोन तो अपको याद ही होगा जो आज तक सिर्फ खबरों में दिखाई या सुनाई दिया है, पर अभी तक किसी के हाथ में नहीं आया।
लेकिन आज यहां पर खबर उस फोन की नहीं है। बल्कि रिंगिंग बेल्स कंपनी के एमडी मोहित गोयल से जुड़ी है जो एक संगीन अपराध में गिरफ्तार किए गऐ हैं।
रिंगिंग बेल्स कंपनी के एमडी मोहित गोयल सहित तीन लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। मोहित गोयल और उनके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने रेप के एक मामले को रफादफा करने के लिए जबरन वसूली की है।
रिंगिंग बेल्स ने 2016-17 में लोगों को महज 251 रुपए में स्मार्ट फोन देने का सपना दिखाया था, अपने सपने को पूरा करने के लिए कंपनी के मालिक मोहत गोयल ने करोड़ो रुपये लोगों से अग्रिम भुगतान के तौर पर वसूल लिए थे।
रिंगिंग बेल्स कंपनी के एमडी मोहित गोयल पर सस्ते में फोन देने की आड़ में लाखों लोगों से ठगी की है। उन्हें पिछले साल गाजियाबाद के इंदिरापुरम से गिरफ्तार किया गया था।
उस मामले में पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि सस्ता फोन बनाने की प्ररणा उन्हें इंटरनेट से मिली, वहां उन्हें पता चला कि देश में सिर्फ 0 करोड़ लोगों के पास ही स्मार्टफोन हैं।
इस जानकारी के बाद से वह सस्ता फोन बनाने में जुट गए और एक कंपनी खोलने की योजना बनाने लगे, इसके लिए उन्होंने अशोक चड्ढा जो कि अमेरिका से टेक्नौक्रेट फिजिक्स की पढ़ाई कर चुके हैं उनकी मदद ली।