मेरठ. नागरिकता कानून संसोधन का विरोध प्रदर्शन देश के कई हिस्सों में जारी है। नागरिकता कानून संसोधन के विरोध प्रदर्शन के दौरान कई जगह पत्थरबाजी और हिंसा जैसी घटनाएं भी सामने आई। जिसका सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिला। इसी बीच यूपी में मेरठ के एसपी सिटी का धमकी भरा Video तेजी से वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ एसपी का Video वायरल होने के बाद एक नया विवाद शुरु हो गया है। इस Video में पुलिस अधिकारी एक मुस्लिम ग्रुप से यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि पाकिस्तान चले जाओ। वायरल Video में एसपी (सिटी) अखिलेश नारायण सिंह उस ग्रुप के लोगों के करियर को तबाह करने की धमकी देते दिख रहे हैं। ये Video 20 दिसंबर का है जब मेरठ में नागरिकता कानून के विरोध में किया जा रहा प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया था।
इस Video के अंदर एसपी सिटी उन लोगों पर गुस्से का इजहार कर रहे हैं, जिन्होंने काले और हरे रंग के बैंड पहन रखे थे। ऐसा लगता है कि यह Video उस वक्त बनाया गया जब स्थानीय प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़े थे और जोरदार नारे लगा रहे थे। वहीं मीडिया से बात करते हुए एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि जो कुछ भी Video में सुना गया है वह प्रदर्शनकारियों के उस ग्रुप को जवाब था, जब वे सभी पाकिस्तान के समर्थन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे रहे थे।
मेरठ एसपी सिटी ने कहा- प्रतिक्रियास्वरूप, मैंने यह सलाह दी कि यह बेहतर होगा कि पाकिस्तान चले जाएं जहां के समर्थन में वे नारे लगा रहे थे। उन्होंने सवाल किया कि क्यों वे लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे? अखिलेश नारायण सिंह ने आगे कहा- मैं ऐसा मानता हूं कि जो अपने मुल्क को प्यार करता हो वो कभी भी ऐसे नारों को बर्दाश्त नहीं करेगा।