आज से भारतीय रेल देगी 92 पैसे में 10 लाख ₹ का यात्रा बीमा कवर!

शिखा पाण्डेय,

भारतीय रेल आपके लिए एक ज़बरदस्त खुशखबरी लेकर आई है। आज से रेल यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर यात्रियों को 10 लाख रुपये तक का यात्रा बीमा कवर मिलेगा जिसके लिए लिए यात्रिओं को एक रुपये से भी कम का प्रीमियम भुगतान करना होगा।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पहले ही अपने रेल बजट भाषण में यह घोषणा कर दी थी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये यात्रा का टिकट बुक कराने पर यात्रियों को ‘यात्रा बीमा कवर’ का विकल्प मिलेगा। इसके लिए उन्हें सिर्फ 92 पैसे का प्रीमियम देना होगा।

इस यात्रा बीमा कवर की शुरूआत परीक्षण के आधार पर की जाएगी। यह बीमा कवर पांच साल तक के बच्चों तथा विदेशी नागरिकों को नहीं मिलेगा।
उप-नगरीय ट्रेनों पर यह सुविधा नहीं मिलेगी। इसके अतिरिक्त किसी भी श्रेणी में यह सुविधा उपलब्ध होगी।

जानिए क्या है रेलवे का बीमा प्लान-

-दस लाख की राशि दुर्धटना में मरने या पूरी तरह शारीरिक रुप से अक्षम होने पर मिलेगा।
-पार्शियल डिएबिलिटी के लिए साढ़े सात लाख और
दुर्घटना में घायलों को अस्पताल खर्च के लिए 2 लाख और मरने पर मृत शरीर को घर तक पहुंचाने के लिए 10000 रुपये मिलेंगे।

रेलवे एक साल के लिए पायलट परियोजना के तौर पर इस सेवा की शुरुआत कर रही है। इसके लिए आईआरसीटीसी ने तीन कंपनियों के साथ करार किया है, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, रॉयल सुंदरम जनरल इन्शुरन्स , श्रीराम जेनरल इन्शुरन्स।
हालांकि किसी भी क्लेम सेटलमेंट के लिए, फाइनल अधिकार आईआरसीटी से पास होगा। दुर्घटना के बाद क्लेम फाइल करने की समयसीमा 4 महीने तक की होगी और यात्रियों को 15 दिन के अंदर चेक के ज़रिये ये रकम मिल जाएगी।

यह सुविधा कन्फर्म, आरएसी तथा वेटिंग लिस्ट टिकट रखने वाले यात्रियों को मिलेगी लेकिन एक पीएनआर पर यदि दो टिकट कन्फर्म हैं और बाकी वेटिंग लिस्ट है तो ऐसी सूरत में सभी यात्रियों को ये बीमा लेना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.