इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्ती की जा रही है। जिसके डर से अब तक पांच लाख से ज्यादा विद्यार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ चुके हैं। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के जौनपुर समेत कई जिलों में औचक निरीक्षण से यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने के प्रयासों को बल मिला है। इसी तरह इलाहाबाद में एसटीएफ की कार्रवाई से भी कड़ा संदेश गया है।
इलाहाबाद में एक स्कूल में सामूहिक नकल के मामले में प्रधानाचार्य समेत तीन को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को अधिकारी जहां व्यवस्था चाकचौबंद रखने में जुटे रहे, वहीं जिलाधिकारी भी पल-पल की जानकारी लेते रहे।यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा कि सभी जिलों से उत्साहजनक सूचनाएं आ रही हैं। नकल माफिया के हौसले पस्त हैं, एसटीएफ सक्रिय है। सूचना मिलते ही कार्रवाई की जा रही है और इस बार नकलचियों की संख्या भी कम हो गई है।
इस वर्ष नकल माफियों पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने परीक्षा केंद्र का निर्धारण ऑनलाइन किया गया है। कॉपियां जब स्कूलों से भेजी जाएंगी तब साथ में सुरक्षा इंतजाम रहेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी का इंतजाम किया गया है।