Bureau@navpravah.com
दिन-ब-दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. उत्तराखंड कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में रावत पर कई गम्भीर आरोप लगाए. एक स्टिंग ऑपरेशन का साक्ष्य देते हुए सिंह ने कहा कि इस सीडी में रावत को विधायकों को लालच देते देखा जा सकता है.
शनिवार को उत्तराखंड में एक पत्रकार परिषद में हरक सिंह ने हरीश रावत पर खतरनाक माहौल बनाने का आरोप लगाया. सिंह ने कहा कि राज्य में माहौल खतरनाक हो गया है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि उन्हें आवश्यक सुरक्षा दी जाए, क्योंकि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि विधायकों को लगातार धमकाया जा रहा है, जिससे माहौल बिगड़ता जा रहा है.
यही नहीं, सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस की 9 बागी विधायकों के अलावा कई अन्य भाजपा विधायकों को भी खरीदने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने मांग किया है कि राज्य के भले के लिए रावत सरकार को बर्खास्त कर के राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.
अब इस पूरे मामले में स्थिति लगातार बिगड़ती नज़र आ रही है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ रावत पर लगाए जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया स्वरुप जल्द ही एक और प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया जा सकता है.