ब्यूरो
प्रधानमंत्री मोदी आज अपनी दो दिवसीय ईरान यात्रा के लिए तेहरान के लिए रवाना होंगे। मोदी 22 और 23 मई को ईरान के दौरे पर होंगे। मोदी की यह पहली ईरान यात्रा है। इस यात्रा के दौरान ईरानी राष्ट्रपति रूहानी से द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और ग्लोबल मुद्दे पर चर्चा होगी। द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच अहम समझौतें होंगे जिसके बाद दोनों नेता साझा प्रेस कांफ्रेन्स भी कर सकते हैं।
बातचीत में आतंकवाद, अफ़ग़ानिस्तान, साइबर सुरक्षा, तेल और दूसरे आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होगी। आतंकवाद को लेकर दोनों देशों के बीच सहयोग और मजबूत किया जाएगा। खासकर अफगानिस्तान में भारत अपनी भूमिका में ईरान का खुलकर समर्थन चाहेगा। इसके बाद भारत, अफगानिस्तान और ईरान के बीच त्रिपक्षीय परिवहन और आवागमन कॉरिडोर से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। पीएम मोदी के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य हाल में ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध हटने के बाद आर्थिक सहयोग को मजबूत बनाना है।
23 मई को उनकी मुलाकात ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्लाह खुमैनी से भी होगी। पीएम मोदी इसके बाद ईरान की राजधानी तेहरान में एक गुरुद्वारे का भी दौरा करेंगे और एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘इंडिया –ईरान टू ग्रेट सिविलाइजेशन’ का उद्घाटन करेंगे।
भारत चाबहार पोर्ट में भारी निवेश कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक भारत और ईरानी कंपनियों के बीच चाबहार पोर्ट, फेज 1 को बनाने और चलाने से संबंधित द्विपक्षीय समझौता किया जाएगा। भारत में कई कंपनियां है जो चाबहार एफटीजेड और ईरान रेलवेज में निवेश करना चाहती हैं और पीएम के इस दौरे से इसे बल मिलेगा। यही नहीं एक्जिम बैंक की तरफ से ईरान के लिए लाइन ऑफ क्रेडिट सम्बंधी समझौता भी किया जाएगा।