ब्यूरो
देश भर के अधिकतर राज्य सूखे की मार झेल रहे हैं। बूँद-बूँद जल को तरस रहे किसानों के दुश्वार जीवन में मौसम विभाग ने उम्मीद के कुछ बीज बो दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष मानसून पहले से बेहतर रहेगा और सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश होगी।
मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि उनका पूर्वानुमान है इस वर्ष 104 से 110 प्रतिशत वर्षा हो सकती है। ये किसानों और सूखे की चपेट में राज्यों के लिए एक ख़ुशी की खबर है। मौसम विभाग के डीजी एल०एस० राठौर ने मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता में ये सूचना दी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 2016 का मानसून सामान्य से बेहतर होगा ऐसा आंकलन है और सूखा ग्रसित मराठवाड़ा भी अच्छे मानसून का हिस्सा बनेगा। मराठवाड़ा क्षेत्र में भी बारिश अच्छी होगी।
राठौर के अनुसार साउथ एशिया में बने अल-नीनो के कारण सूखे की स्थिति उत्पन्न हुई थी जो कि जून-जुलाई के बीच हल्का होगा और बेहतर बारिश के लिए अल-नीना का मार्ग सुगम करेगा। जून के बीच में ही मानसून आने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम का अनुमान लगाने वाली प्राइवेट कम्पनी स्काईमेट ने इस बार 105 प्रतिशत वर्षा का अनुमान जताया था। सूखे की वजह से भारी नुक्सान सामने आ चुका है। महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्य इसकी चपेट में हैं, जहां बूँद-बूँद पानी के लिए जनजीवन संघर्षमय है। ऐसी परिस्थिति में मौसम विभाग ने ये उम्मीद जगा दी है कि मानसून के अच्छे दिन आने वाले हैं।