एंटरटेनमेंट डेस्क
सोशल मीडिया पर मनोज बाजपेयी ने अपनी आनेवाली फिल्म ट्रैफिक का फर्स्ट लुक जारी किया है। जो कि एक सच्ची घटना पर आधारित है। ट्रैफिक एक इमोशल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म मुंबई से पुणे की सड़क यात्रा पर आधारित एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म की पेचीदगी और खूबसूरती दोनों यही कि इसकी शुरुआत में फिल्म के सारे किरदार मुंबई के एक ही ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े थे। इसी सिग्नल के बाद एक छोटी सी घटना के बाद सभी की ज़िंदगियां कैसे बदल जाती है और कौन-कौन सी घटनाएं घटी इसी पर पूरी फिल्म आधारित है।
फर्स्ट लुक में मनोज बाजपेयी एक कांस्टेबल की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। अपने इसी लुक को जारी एक फोटो के साथ करते हुए मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया “जिंदगी को बचाने के लिए 150 मिनट का समय लग गया, जिसने इतिहास बना दिया”। फिल्म के पोस्टर ने एक नए कथानक को लेकर कौतुहल सा जगा दिया है।
ट्रैफिक का पोस्टर जारी करते हुए मनोज बाजपेयी थोड़ा भावुक हो गए। मनोज ने लिखा हमें डायरेक्टर की कमी खल रही है। खासकर इस मौके पर उनकी बहुत याद आ रही है।
आपको बता दें कि फिल्म की स्टारकास्ट बहुत ही शानदार है। मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म में जिमी शेरगिल, दिव्या दत्ता और सचिन खेड़ेकर हैं। इन सभी को राष्ट्रीय स्तर के कई सम्मान मिल चुके हैं। 6 मई को रिलीज हो रही ट्रैफिक फिल्म का निर्देशन स्वर्गीय राजेश पिल्लई ने किया है।