मुंबई ।। चाइना के शंघाई में शुक्रवार को वाइफ की हत्या व उसके शव को 100 दिनों तक फ्रीजर में रखने के मामले में शख्स को मृत्युदंड की सजा दी गई है।
कपड़े की दुकान में क्लर्क के तौर पर कार्यरत झू ने वाइफ की हत्या के बाद उसकी लाश को 106 दिनों तक फ्रीजर में छिपा कर रखा। इस दौरान उसने पत्नी के सोशल मीडिया अकाउंट पर लॉग इन कर दोस्तों व रिश्तेदारों को मैसेज भी भेजा। बता दें कि झू ने यह फ्रीजर ऑनलाइन खरीदा था।
झू ने मृत्यु दंड के विरूद्ध कोर्ट में अपील दर्ज कराई जिसे शंघाई नंबर 2 इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट की कोर्ट ने अगस्त में खारिज कर दिया था। रिपोर्ट में बताया गया कि शंघाई हायर पीपुल्स कोर्ट ने शुक्रवार को मृत्युदंड की पुष्टि की। विवाह के 10 महीने बाद 17 अक्टूबर 2016 को वाइफ यांग से बहस के दौरान झू ने उसकी हत्या कर दी।
चीनी न्यूज पेपर के मुताबिक, 30 वर्षीय झु जियाडोंग ने दूसरी महिला के साथ घूमने में अपनी वाइफ यांग पिंग के क्रेडिट कार्ड से 150,000 युआन यानि 21,800 डॉलर की रकम खर्च कर दी ताकि वाइफ की हत्या को वह दिमाग से निकाल सके। यांग अपने पिता की इकलौती संतान थी।
What’s up to every one, it’s really a nice
for me to pay a visit this web site, it consists of priceless
Information.