करियर डेस्क. बिहार में एक बार फिर से शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा। बिहार बोर्ड ने 7 नवंबर को STET परीक्षा का आयोजन करेगी। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य अनुदेशक शिक्षक की परीक्षा 7 नवंबर 2019 को होगी।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने स्कूलों में रिक्तियां भी जारी की है, उसके अनुसार नवमी-दसवीं कक्षा के लिए 25270 पद रिक्तियां हैं। वहीं दसवीं और आठवीं कक्षा के लिए 12065 रिक्तियां जारी की गई है। परीक्षा 150 अंको का होगा। 100 अंक विषय से आधारित होंगे जबकि 50 अंक कला खेलकूद से होगा। अभ्यर्थी 9 सितंबर से 18 सितंबर तक बोर्ड की वेबसाइट www.bsebstet2019.in पर आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि B.Ed पास कर चुके छात्र ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। दी गई वेबसाइट अभी खुल नहीं रही, इसलिए उम्मीदवार परेशान न हों, आवेदन शुरू होने तक वेबसाइट खुलने लगेगी।
बिहार में 9वीं और 10वीं में 25000 पद खाली पड़े हैं। टीईटी के लिए 12000 रिक्तियां तय की गई हैं। यानी टीईटी निकालने वाले 12000 योग्य उम्मीदवारों को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। इस बार जनरल कैटगरी के वे उम्मीदवार ही आवेदन कर पाएंगे जो 50 फीसदी अंक रखने का मानक पूरा करते हों।
9 सितंबर से करें आवेदन
बिहार STET के लिए उम्मीदवार 9 सितंबर से 18 सितंबर तक आवेदन दे सकेंगे। आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही सामने आ पाएगी।
बिहार STET परीक्षा 2019 तिथि – 7 नवंबर 2019