मुंबई: Pradeep Sharma शिवसेना में शामिल, यहां से लड़ सकते हैं चुनाव !

मुंबई। Mumbai Police में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर देशभर में अपनी पहचान बनाने वाले Pradeep Sharma ने शुक्रवार को Shiv Sena का दामन थाम लिया। Pradeep Sharma शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पहुंचे जहां आधिकारिक तौर पर उनका पार्टी में प्रवेश हुआ। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अबतक Pradeep Sharma की गन बोलती थी और अब उनका मन बोल रहा है।

सुत्रों के मुताबिक, Pradeep Sharma आगामी विधानसभा चुनाव में नालासोपारा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन इस पर अभी आखिरी फैसला नहीं हुआ है। वहीं Pradeep Sharma ने कहा कि बुरे वक्त में और एनकाउंटर के दौर में बालासाहेब ठाकरे ने हमे हर तरह से सपोर्ट किया। और जब मुझे जनसेवा का मौका मिला है तो शिवसेना में ही मुझे प्राथमिकता मिली है और जो जिम्मेदारी मिलेगी वो पूरा करूंगा।

35 साल की नौकरी के बाद इस्तीफा

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही Pradeep Sharma ने 35 साल की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। प्रदीप करीब 150 ऐसे मामलों से जुड़े रहे जिनसे गंभीर अपराधियों और आतंकियों का संबंध था।

इसी के चलते Time Magazine ने उन्हें कवर पेज पर जगह भी दी थी। वर्तमान में वह ठाणे एक्सटॉर्शन सेल के प्रमुख थे। उन्होंने हाल में ही अपना इस्तीफा पुलिस महानिदेशक को भेजा था जिसे राज्य के गृह विभाग ने मंजूर कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.