बिजनेस डेस्क। सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने के भाव में 50 रुपये का उछाल आया है। कीमतों में इस तेजी से दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत अब 38,698 रुपये पर आ गई है।
बताया जा रहा है सकारात्मक वैश्विक रुख और रुपये में गिरावट के चलते सोने के भाव में यह तेजी आई है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 38,648 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को 24 कैरेट सोने के दाम में भी 50 रुपये की तेजी आई है। उन्होंने बताया कि यह तेजी उच्च वैश्विक कीमतों और रुपये में डॉलर के मुकाबले गिरावट के चलते देखने को मिली है। उन्होंने आगे बताया कि हाजिर रुपया सोमवार को एक डॉलर के मुकाबले करीब 10 पैसे कमजोर होकर ट्रेंड कर रहा था।
सोने के साथ ही सोमवार को चांदी के भाव में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। चांदी के भाव में सप्ताह के पहले दिन 234 अंकों की तेजी आई है। इस तेजी से चांदी की कीमत 45,460 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। गौरतलब है कि चांदी शनिवार को 45,226 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।