नई दिल्ली।। MP के सियासी घटनाक्रम के लिए आज बड़ा दिन है. राज्य विधानसभा में कमलनाथ सरकार को आज फ्लोर टेस्ट पास करना पड़ सकता है, जबकि यह टेस्ट आज होगा या नहीं, इसे लेकर सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है. राज्यपाल लालजी टंडन ने तो सोमवार को फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था लेकिन सदन की कार्यवाही में टेस्ट की प्रक्रिया लिस्टेड नहीं है. आधी रात में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल से मुलाकात भी की है. सूबे में 22 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार पर संकट आ गया है और विधानसभा में सरकार को अपना शक्ति प्रदर्शन करना होगा.
आपको बता दे, मध्य प्रदेश में सियासी राजनीति बहुत जोरो पे है. यह कांग्रेस और BJP के बीच काफी तनातनी चल रही है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी, लेकिन अचानक उनकी सरकार में भूचाल आ गया. उनकी पार्टी के कई विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. और पार्टी के दिगज्ज नेता सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़ BJP में शामिल हो गए. जिसके बाद कांग्रेस सरकार की मुश्किलें और बढ़ गई. अब ऐसे में बात फ्लोर टेस्ट की सामने आई है, तो देखना ये है, कि क्या कांग्रेस इसमें पास हो पायेगी।