नई दिल्ली ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलेक्शन से पहले देश के व्यापारियों से पेंशन देने का वादा किया था, जिसको सरकार ने सत्ता में आते ही पूरा कर दिया है।
सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में देश के व्यापारियों को पेंशन देने की घोषणा की है। बता दें कि स्कीम का लाभ उन सभी व्यापारियों को मिलेगा जिनका GST के अंतर्गत सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपए से कम है।
आपको बता दें कि मोदी 2.0 की इस स्कीम का लाभ देश के 3 करोड़ से ज्यादा खुदरा व्यापारी और दुकानदारों को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगले 3 वर्ष के दौरान लगभग 5 करोड़ दुकानदारों के इस स्कीम से जुड़ने की उम्मीद है।
सरकार की तरफ से जारी किए गए एक बयान में जानकारी देते हुए बताया कि डेढ करोड़ रुपए सालाना से कम रकम का कारोबार करने वाले सभी दुकानदार, स्वरोजगार करने वाले लोग और खुदरा कारोबारी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है, वह सभी इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं।
इसके साथ ही यह भी बताया गया कि पेंशन स्कीम में शामिल होने वाले लोग पूरे देश में फैले 3.25 लाख सेवा केंद्रों पर इस स्कीम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
आपको बता दें कि इस स्कीम में जितना योगदान कारोबारी करेंगे, उतना ही मोदी सरकार के द्वारा योगदान दिया जाएगा। उदाहरण के लिए अगर कोई व्यापारी 30 साल की उम्र में दौ सौ रुपए प्रति माह का योगदान करता है तो मोदी सरकार भी उसके पेंशन खाते में हर महीने दौ सौ रुपए का अंशदान देगी।