देश में रोज़गार को एक नई दिशा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नोएडा में ‘स्टैंड अप इंडिया’ योजना का शुभारंभ करेंगे. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक़ इस पहल के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों को दस लाख से लेकर एक करोड़ तक कर्ज देकर उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाएगा.
वित्त मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि आज प्रधानमंत्री नोएडा में स्टैंड अप इंडिया और वेब पोर्टल की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित अन्य प्रमुख मंत्री शामिल होंगे.
योजना के मुताबिक, सभी सूचीबद्ध वाणिज्यिक बैंक की शाखाएं कम से कम दो ऐसे कर्ज देंगी। इस पहल के तहत ऑनलाइन पंजीयन और सहायता के लिए एक वेब पोर्टल की भी शुरुआत की जाएगी।
गौरतलब है कि नोएडा में 151 महिलाओं को मुफ़्त रिक्शा दिया जाएगा, जिनमे से 21 ट्रांसजेंडर भी शामिल होंगे. कार्यक्रम से जुड़े हुए एक अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कुल 5100 लोगों को मुफ़्त वितरण का लाभ दिया जाएगा.